महाकुंभ 2025: प्रभु प्रेमी संघ के शिविर में श्री मन्दिरम्’ का भव्य शुभारम्भ, जमशेदपुर के  रमेश अग्रवाला ने किया प्रथम पूजन 

Share this News

चन्द्रदेव सिंह राकेश 

वरिष्ठ पत्रकार, जमशेदपुर 

 प्रयागराज स्थित ‘प्रभु प्रेमी संघ कुम्भ शिविर’ में  पुत्रदा एकादशी के शुभ अवसर पर 10 जनवरी को जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर अनन्तश्री विभूषित पूज्यपाद श्री स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज “पूज्य प्रभुश्री जी” के पावन सानिध्य में तथा पूज्य श्रीचरण कार्ष्णि पीठाधीश्वर स्वामी श्री गुरुशरणानन्द जी महाराज के पावन कर-कमलों से शिविर में स्थापित ‘श्री मन्दिरम्’ का भव्य शुभारम्भ हुआ.

इस अवसर पर “श्री मन्दिरम्” में स्थापित परम गुरुदेव के श्रीविग्रह, सिद्धिविनायक श्री गणेश जी, सालासर श्री बालाजी हनुमान, भगवान श्रीदत्तात्रेय, भगवान श्री दक्षिणामूर्ति, माँ ललिता राजराजेश्वरी का प्रथम पूजन-अर्चन झारखंड के जमशेदपुर निवासी व अपने क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी सह धर्म के वाहक रमेश अग्रवाला एवं उनकी धर्मपत्नी  कुमद अग्रवाला तथा  शैला माता जी ने किया. इस पावन  कार्यक्रम में जमशेदपुर के समाजसेवी अनिल अग्रवाल भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए.

शिविर के मध्य में सुशोभित गुजराती स्थापत्य कला पर आधारित यह दिव्य और अद्भुत मन्दिर मात्र कुछ दिनों में बन कर तैयार हुआ है. यहाँ भगवान शंकर, श्रीराम भक्त हनुमान, आदिशक्ति माँ ललिता का दिव्य विग्रह स्थापित किया गया है.

 श्री मन्दिरम् में स्थापित श्री सालासर बालाजी महाराज तथा श्री सिद्धिविनायक गणेश जी को नित्य सवामणी का भोग लगाया जाता है.

‘श्री मन्दिरम्’ के उद्घाटन की मंगलमय बेला पर प्रभु प्रेमी संघ की अध्यक्षा पूजनीया महामण्डलेश्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि जी, संस्था के प्रमुख न्यासी गण, शिविर के साधकों, विशिष्ट अतिथियों, यजमानों और  सन्त मण्डली की उपस्थिति रही।

इसके  साथ ही अब सभी भक्तगण निर्धारित समय पर श्री मन्दिरम् के दर्शन कर सकेंगे।

 “श्री मन्दिरम्” का शुभारंभ करने के लिए स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज  घोड़े की सवारी करते पहुंचे. उनके साथ जमशेदपुर के रमेश अग्रवाला और अनिल अग्रवाल को भी घोड़े की सवारी करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर स्वामी जी के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *