जमशेदपुर, झारखंड। लौहनगरी जमशेदपुर के काशीडीह में दुर्गापूजा का आयोजन वर्ष 1962 से ही हो रहा है। यहां पर ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब की ओर से पूजा का आयोजन इस बार भी किया गया है, लेकिन कोरोना काल को ध्यान में रखकर साधारण पूजा पंडाल बनाये जा रहे हैं।
काशीडीह मैदान में कोरोना काल के पहले तक मेला भी आकर्षण का केंद्र हुआ करता था। पूजा समिति की ओर से शुरूआती दौर में साधारण तरीके से ही पूजा की जाती थी, लेकिन आगे चलकर यहां पर मॉडल पंडाल बनाया जाने लगा। ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने बताया कि यहां पूजा की शुरुआत 1962 के पहले ही की गई थी। 1982 से यहां मेला लगना शुरू हुआ। 1986 से हर साल थीम पर पूजा पंडाल बनना शुरू हुआ। 1978 में साम्प्रदायिक तनाव के चलते 1979-80 में मेला का आयोजन नहीं हुआ था।