केके सिंह जी के पुण्य प्रताप से सैकड़ों लोगों को मिलेगी दुनिया देखने की नई ज्योति, जमशेदपुर में मेगा नेत्र  महायज्ञ

Share this News

चंद्रदेव सिंह राकेश 

जमशेदपुर: जीवन मे नेक कर्म करने का सुफल परलोक गमन के बाद भी मिलता है और ऐसा करनेवाले को लोग पूरी कृतज्ञता के साथ स्मरण करते हैं. जमशेदपुर झारखंड के प्रख्यात समाजसेवी व उद्योग रत्न रहे दिवंगत कौशल किशोर सिंह, जो समाज में केके बाबू के रूप में प्रतिष्ठित थे, इसी श्रेणी में शुमार किए जाते हैँ.
आज चार जनवरी है. वर्ष 2024. जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान और यूं कहिये कि बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों के वैसे लोगों को इस दिन का इंतजार रहता है जिन्हें आंख के इलाज के लिये किसी मददगार की आवश्यकता रहती है,
ऐसे ही जरुरतमंद लोगों के लिए हर साल जमशेदपुर में केके बाबू की पुण्य तिथि चार जनवरी के मौके पर लगता है नेत्रदान शिविर, जिसमें आने वाले हर मरीज की आंख की जांच व ऑपरेशन की सारी व्यवस्था केके सिंह जी के परिवार की ओर से नि:शुल्क की जाती है और मंच होता है अंतराष्ट्रीय स्तर की संस्था रेड क्रास सोसाइटी की जिला इकाई का.
इस साल भी केके सिंह जी की पुण्य स्मृति में नेत्र ज्योति महायज्ञ 2025 तक राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बागबेड़ा थाना चौक, डी.बी. रोड, जमशेदपुर – 6 मेें किया गया है. इसका पंजीयन आज चार जनवरी से ही प्रारंभ है. आंखों की जांच 4 व 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगी.
आंखों का ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण का कार्य 4 से 6 जनवरी तक होगा. ऑपरेशन करेंगे प्रख्यात नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. मलय द्विवेदी, डॉ. विवेक केडिया, डॉ. आनन्द सुश्रुत, डॉ. राशि वर्मा एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम.

केके सिंह जी के सुपुत्र व इस आयोजन के संयोजक विकास सिंह ने बताया नेत्र रोगी को शिविर में 4 दिनों तक रहना होता है, शिविर में निशुल्क जांच, चिकित्सा, दवा, भोजन एवं आवास की व्यवस्था रहती है.
उन्होंने कहा कि इस शिविर का लाभ उठानेवालों को कुछ सलाह पर अमल करना होता है जो उनकी आंख से लिए जरूरी है. जैसे नेत्र रोगी अच्छी तरह से सिर धोकर एवं स्नान करके आएं.
विकास सिंह ने कहा कि यह नेत्र शिविर केवल गरीब एवं आर्थिक रूप से लाचार लोगों के लिए है. अपने परिवार को जानकारी देकर और परिवार के किसी सदस्य का नाम सहित मोबाईल नम्बर लेकर ही शिविर में आएं, नेत्र रोगी अपने साथ अपना कोई भी एक पहचान पत्र जरूर लाएं, जैसे आधार, वोटर कार्ड आदि,
इस नेत्र ज्योति महायज्ञ 2025 के संयोजक विकास सिंह हैं. इसमें रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह का सक्रिय सहयोग व पूर्वी सिंहभूम के डीसी व रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष अनन्य मित्तल का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त है,
इस महाआयोजन में केके एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट, द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, लोहिया नेत्रालय, राजस्थान सेवा सदन, जिला ग्रामीण स्वास्थय समिति का भी सहयोग मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *