रांची : राज्य के वरिष्ठ पत्रकार व जमशेदपुर निवासी चंद्रदेव सिंह राकेश की माताजी फूलमती देवी (पति स्व. बीरबल सिंह जी) का 93 वर्ष की उम्र में बृहस्पतिवार को जमशेदपुर में निधन हो गया, वे एक धर्मपराणा महिला थीं. उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा घाट भुइंयाडीह में किया गया. इस मौके पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे. अनेक लोगों ने फूलवती देवी के निधन पर गहरा शोक जताया है.
पूलवती देवी की अंतिम यात्रा चंद्रदेव सिंह राकेश के बड़े भाई व सरकारी स्कूल के अवकाशप्राप्त प्रचार्य रुद्रदेव सिंह के टेल्को आजादबस्ती मंदिर मार्ग स्थित आवास से निकली. अपने पीछे दो पुत्र व पांच पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गईं फूलवती देवी का श्राद्धकर्म टेल्को आजादबस्ती स्थित आवास पर ही होगा.
फूलवती देवी का अधिकांश जीवन चाकुुलिया में बीता. चंद्रदेव सिंह राकेश के पिता बीरवल सिंह चाकुलिया में ही रहते थे. चाकुलिया के धार्मिक वातावरण को अपने में पूरी तरह आत्समात करनेवाली फूलमती देवी आजीवन धार्मिक गतिविधियों व पूजा पाठ में लीन रहीं. संयोग ऐसा ही उनका देहावसान भी चैती छठ जैसे पावन दिन को हुआ.
दिवंगत आत्मा को कोटि-कोटि नमन व विनम्र श्रद्धांजलि।