महाष्टमी को मंदिरों व पंडालों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, गीतों से गूंज रहे पूजा पंडाल

Share this News

रांची। झारखंड की राजधानी रांची, औद्योगिक शहर जमशेदपुर और हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, डल्डनगंज समेत पूरे राज्य में आज शरदीय नवरात्र की महाष्टमी धूम धाम से मनाई जा रही है।

बड़ा प्यारा सजा है दरबार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी…माता के महिमा गीतों से दुर्गा पूजा पंडाल गूंज रहे हैं। माता के दर्शन कर भक्त अभिभूत हो रहे हैं।

बुधवार को माता के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की आराधना की गई। इसके साथ ही पूरे झारखंड में चहल-पहल बढ़ गई है।


रांची के मेन रोड, रातू रॉड, कांके रोड, कोकर, खेलगांव समेत पूरे शहर में, जमशेदपुर के साकची, कदम, मानगो, सोनारी, बारीडीह, बागबेड़ा और परसुडीह समेत पूरे शहर में उल्लास है।


इसी तरह हजारीबाग के बिहारी दुर्गा, बंगाली दुर्गा, ओकनी, रामनगर, मटवारी, कोर्रा, नवाबगंज, धीरेनुपरी, आनंदपुरी समेत सैकड़ों पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है।

हर ओर माता के गूंजते गीत से वातावरण पावन हो गया है। माता की महाआरती, शंख ध्वनि और घड़ी-घंट की आवाज से शोक-संताप मिटने लगे हैं।

अगले दो दिनों नवमी और दशमी को पूजा पंडालों में पूजन और दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ेगी।

कोविड गाइड लाइन का पालन कराने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी गई है।

शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित है। कई वाहनों के रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं। मिठाइयों और वस्त्रालयों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है।

लोगों से कहा जा रहा है कि मास्क का इस्तेमाल कर ही बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *