करोड़ों श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र बद्रीनाथ मंदिर के कपाट आज यानी कि 8 मई, रविवार को खुल गए हैं. मंदिर के कपाट सुबह 06:15 बजे खोले गए. अब से यहां श्रद्धालु बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने के लिए बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
देश-दुनिया से पहुंचे श्रद्धालु
बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए देश-दुनिया से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. ये श्रद्धालु कपाट खुलने के इस बेहद महत्वपूर्ण मौके के साक्षी बने. इसके साथ ही यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहेगा. इससे पहले कोरोना महामारी के कारण 2 साल तक यह यात्रा बंद रही. इसके चलते इस साल बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इस मौके पर मंदिर में बेहद शानदार सजावट की गई है. सजावट के लिए कई क्विंटल फूलों का इस्तेमाल किया गया है.
2 दिन पहले खुले थे केदारनाथ के कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से 2 दिन पहले 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे थे. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के मौके पर मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था. साथ ही बैंड-बाजों के साथ बाबा केदानाथ की डोली को मंदिर में लाया गया था. इसके अलावा चार धाम यात्रा भी शुरू हो चुकी है. इस बार चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं ने रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन कराए हैं.