मौसम बदल रहा है और बच्चों पर बदलते मौसम का असर सबसे पहले होता है. ऐसे में उनकी सेहत को लेकर सतर्कता बरतना बेहद जरूरी हो जाता है, ताकि हमारे नन्हे-मुन्ने बीमारी की चपेट से बचे रहें…
बच्चे जल्द हो जाते हैं प्रभावित
आजकल सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड होने लगी है, इसका असर बड़ों पर कम होता है पर बच्चे जल्दी प्रभावित हो जाते हैं। लेकिन यह ठंड इतनी भी नहीं है कि बच्चों को फुल कपड़ों में लपेट दिया जाए। यह मौसम बीमार करनेवाला होता है। इस समय इम्यूनिटी बहुत कमजोर हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि बच्चों के खान-पान पर ध्यान दें और कुछ जरूरी टिप्स फॉलो करें।
बच्चों में डालें अच्छी आदत
बच्चों को आंवला और अदरक जैसी चीजें खिलाना बहुत मुश्किल काम है. लेकिन इन चीजों के सेवन से उनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसलिए उनके बैग में एक पाउच बनाकर रखें, जिसमें आंवला और अदर कैंडी रखी हो. उनमें ये अच्छी आदते डालने के लिए आप खुद भी उनके सामने इनका सेवन करें. बच्चों को इन चीजों के फायदे के बारे में बताएं.
बड़े बच्चों के लिए
कुछ बच्चों को मीठा खाना बिल्कुल पसंद नहीं होता है. खासकर टीनेजर बच्चों को कैंडी खाने के लिए मनाना अपने आप में एक मुसीबत भरा काम है. ऐसे में आप उन्हें शहद मिला काढ़ा और हल्दी वाला दूध पीने की आदत डालें, ताकि बदलते मौसम में खासी-जुकाम-बुखार जैसी बीमारियों से वे बचे रहें. साथ ही किसी दूसरे बच्चे के कारण वे इंफेक्शन की चपेट में ना आएं.
बच्चों की सेहत और दिमाग के लिए करें ऐसा
पहली बात तो यह कि बच्चा जब भी बाहर से घर आए उसे हाथ धोने की आदत डालें. कुछ भी खाने से पहले वह हाथ जरूर धोए. साथ ही रात के समय उसे च्यवनप्राश और दूध लेने की आदत डालें, ताकि सेहत और दिमाग दोनों का विकास हो.