श्चिम बंगाल की सी.एम. ममता बनर्जी के साथ खराब मौसम होने के कारण हादसा हो गया। दरअसल, सी.एम. ममता बर्दवान से कोलकाता लौट रही थीं और इसी दौरान उनकी कार के सामने दूसरी कार आ गई जिस वजह से ये दुर्घटना घटी। इस हादसे में उनके माथे पर चोट लग गई। जानकारी के अनुसार जब सी.एम. के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया। बता दें कि खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि सड़क मार्ग से ही कोलकाता लौट रही थीं।