हजारीबाग की बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से महासप्तमी को मां की डोली यात्रा निकाली गई।
डोली यात्रा में पीछे-पीछे महिलाएं लाल-पीली साड़ी एवं पुरुष कुर्ते-पायजामे में शामिल हुए।
सभी लोग डोली यात्रा के दौरान फूलों की वर्षा कर रहे थे एवं जय माता दी की जयकारे लगाते हुए पूजा पंडाल से आगे नगर भ्रमण की ओर बढ़ रहे थे।
बड़ा बाजार चौक से बंशी लाल चौक होते हुए मां की डोली यात्रा बुढ़वा महादेव तालाब पहुंची, जहां पर पूजा-अर्चना की गई।
पुन: डोली यात्रा वापस पूजा पंडाल पहुंची। फिर वहां महासमिति की ओर से पूजा-अर्चना प्रारंभ हुई।
पूजा पंडाल का उद्घाटन महासमिति के अभिभावक स्वरूप संस्थापक अध्यक्ष सदानंद सेन ने फीता काटकर किया।
अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि वर्ष 2001 से मां दुर्गे की भव्य डोली यात्रा निकाली जा रही है।
पिछले कई वर्षों से लगातार सप्तमी, अष्टमी और नवमी की महाभोग का वितरण किया जा रहा था। कोराना की वजह से इस वर्ष भोग का वितरण नहीं हो रहा है।
मौके पर सचिव दीप नारायण निषाद, ओम प्रकाश गुप्ता, शिवदीप सिंह, निशिकांत सिन्हा, दिलीप जायसवाल समेत कई सदस्य मौजूद थे।