जमशेदपुर। देश के महान मनीषी संत ब्रह्मलीन श्री त्रिडंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य श्री लक्ष्मी प्रपत्र जीयर स्वामी जी महाराज अगले महीने यानि दिसंबर में झारखंड के जमशेदपुर शहर में ज्ञान यज्ञ के माध्यम से लोगों को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित करेंगे।
जमशेदपुर में श्री जीयर स्वामी जी महाराज के मार्गदर्शन में होने वाला ज्ञान यज्ञ बारीडीह बस्ती के हरि मैदान में आयोजित किया जायेगा।
इस धार्मिक आयोजन के दौरान श्रीमदभागवत कथा जगद्गुरु स्वामी अयोध्या नाथ जी महाराज समाधि स्थल बक्सर के द्वारा श्रवण कराया जायेगा। श्री रामचरितमानस पर कथा का श्रवण जगद्गुरु बैकुंठ नाथ जी महाराज माया मधुसदन धाम हरिद्वार के द्वारा कराया जायेगा। ज्योतिष के संदर्भ में बाल्मीकीय रामायण पर प्रवचन ज्योतिषाचार्य जगद्गुरु आचार्य गिरिधर श्री रडकुज आरा बिहार द्वारा कराया जायेगा।
प्रत्येक दिन का कार्यक्रम
दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2.30 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा
अपराहृन 2.30 से 5 बजे तक श्रीरामचरितमानस की कथा
संध्या 5 से 6 बजे तक जीयर स्वामी जी महाराज का आशीर्वचन
संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक ज्योतिष के संदर्भ में बाल्मीकीय रामायण
श्री जीयर स्वामी जी महाराज के द्वारा 10 दिसंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक वैष्णव दीक्षा दी जायेगी और भंडारे का आयोजन होगा।