झारखंड की कवियित्री शकुंतला शर्मा के प्रथम काव्य संग्रह कलम की झंकार का लोकार्पण

Share this News

रांची : झारखंड की नामचीन कवयित्री शकुंतला शर्मा का प्रथम काव्य संग्रह कलम की झंकार का लोकार्पण पूर्वी जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन (तुलसी भवन) बिष्टुपुर जमशेदपुर के सभागार में संपन्न हुआ।


तुलसी भवन की साहित्य समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आकाशवाणी जमशेदपुर के वरीय कार्यक्रम अधिशासी राजेश कुमार राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभा प्रसाद (वरीय साहित्यकार, जमशेदपुर) तथा प्रसेनजित तिवारी (मानद महासचिव, तुलसी भवन ) उपस्थित थे।

कार्यक्रम अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी ने की। संचालन का दायित्व साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी व्यथित ने निभाया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राय ने कहा कि इस पुस्तक की कविताएं विविध रंगो की हैं तथा उन्हें विभिन्न मंचो पर निर्विवाद रूप से प्रस्तुत किया जा सकता है ।
मुख्य वक्ता व झारखंड के जानेमाने वास्तुशास्त्री व साहित्यसेवी दिव्येन्दु त्रिपाठी ने कहा कि लोकार्पित पुस्तक कलम की झंकार में विविध भावों की कविताएं है। सामाजिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय, निजी जीवन की अभिव्यक्ति इसमें हुई है। यह पुस्तक कवयित्री के करीब पंद्रह वर्षों के तप का प्रतिफल है।

विशिष्ट अतिथि द्वय ने भी पुस्तक के संबंध में कवयित्री के लंबे समय से तुलसी भवन के साथ जुड़कर उनकी साहित्य साधना का प्रतिफल बताया ।

दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरूआत हुई। सरस्वती वंदना वीणा पाण्डेय भारती ने प्रस्तुत किया। स्वागत वक्तव्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा ने दिया। रचनाकार का परिचय माधवी उपाध्याय एवं धन्यवाद ज्ञापन कैलाश नाथ शर्मा गाजीपुरी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों के अलावा नगर के सौ से अधिक साहित्यकारों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *