यमुना तिवारी व्यथित
मची हुई है जबरदस्त होड़
एक्सप्रेस वे का श्रेय लेने का,
पूर्वांचल की भोली जनता को
कर रहे प्रयास भ्रमित करने का।
सपा का बड़बोला बयान
एक्सप्रेस वे उनका निर्माण,
कागज पर किया शिलान्यास
धरातल पर नहीं फूँका प्राण।
मूर्त रूप दिया मोदी ने
लहराया विकास परचम,
यूपी बढ़ा समृद्धी पथ पर
बकवास सपा का अहम।
अपने समय कुछ किया नहीं
नाच गान में रहे सदा मशगूल,
परिवार पोषित सपा पार्टी
लोहिया नीति को गई भूल।
उत्कृष्ट कार्य योगी का देख
सारा विपक्ष मुद्दा विहीन ,
मिथ्या रैली और सभा शोर
जनता जवाब देगी गिन गिन।