जमशेदपुर : स्वर्णकार विकास मंच जमशेदपुर के नेता व समाजसेवी ब्रह्मानंद प्रसाद उर्फ पप्पू की माताजी का निधन हो गया है. वे एक धर्म परायणा महिला थी और सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती थीं. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं. उनके पति व समाजसेवी सीताराम प्रसाद की कुछ साल पहले निधन हो गया था.
उन्होंने 30 दिसंबर को टेल्को खड़ंगाझाड़ अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. उनके निधन की सूचना मिलने के बाद पप्पू के टेल्को खड़ंगाझाड़ स्थित आवास पर जाकर समाज के सभी वर्गों के लोग शोक सांत्वना दे रहे हैं.
इस बीच स्वर्णकार विकास मंच जमशेदपुर से संस्थापक महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि शोक की इस घड़ी में पूरा समाज पप्पू के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि अपनी माताजी के मिले उच्च संस्कारों के कारण ही पप्पू व उनके चार अन्य भाइयों समेत पूरे परिवार में सामाजिक सरोकार की भावना रोपित हुई है. आज समाज में पप्पू को जो मुकाम हासिल है उसका असली श्रेय माताजी व पिताजी द्वारा दी गई व्यवहारिक शिक्षा को जाता है.