लायंस क्‍लब ऑफ रांची ईस्‍ट का साथ मिलने पर दिव्‍यांगों में जगी आस

लायंस क्‍लब ऑफ रांची ईस्‍ट का साथ मिलने पर दिव्‍यांगों में जगी आस
Share this News

रांची। कल तक औरों पर निर्भर थे। लायंस क्‍लब ऑफ रांची ईस्‍ट का साथ मिला तो उम्‍मीद जगी। दिव्‍यांगता को मात देने की आस भी जगी। दरअसल, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से लायंस क्‍लब ऑफ ईस्‍ट ने करीब 280 से दिव्‍यांगों को कृत्रिम अंग दिए। इसके सहारे कई लोग अब सहजता से खुद अपना काम कर सकेंगे। कृत्रिम उपकरण पाकर उनके चेहरे पर खुशी के भाव दिखे।

तीन दिवसीय कृत्रिम अंगों का वितरण समारोह के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता उपस्थित हुए। मंत्री ने इस व्यवस्था की प्रशंसा की। अपने हाथों से कई दिव्‍यांगों को कृत्रिम अंग भी प्रदान किए। उन्‍होंने कहा कि दिव्‍यांगों को समाज और लायंस क्‍लब जैसे सामाजिक संगठनों का साथ मिले तो वे नई ऊंचाई भी छू सकते हैं।

इस शिविर में करीब 200 दिव्‍यांग लाभांवित हुए। व्हीलचेयर 27 लोग, ट्राई साइकि‍ल 37, केएएफओ 11, वीके प्रोस्थेसिस 15, हियरिंग एड 38, ऑग्जीलियरी क्रच 80 और वाकिंग स्टिक 15 लोगों को दिये गये।

कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष ललित केडिया, लायंस क्लब के अध्यक्ष रतन लाल अग्रवाल, प्रथम महिला श्रीमती सुनीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारतेंदु झा, सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव  सुनील माथुर, कोषाध्यक्ष अमरचंद बेगानी, विजय जालान, अरुण खेमका, कृष्णा शर्मा, डॉ प्रीति बाला सहाय, डॉ विजय कुमार, डॉ वीके गुप्ता, वाईके ओझा, दिवाकर राजगढ़िया, अमरचंद बेगानी, अनुप सिंह, पीके लाला, दीपक कुमार, सोहनी राय, राम कृष्णा जी, अनीता झा, कृष्ण गोपालका, अंजना गट्टानी, निरामया हॉस्पिटल पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्‍य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *