मशहूर गजल गायक पंकज उदास का निधन हो गया है. इनकी मौत की खबर ने फैंस के लिए शॉकिंग है.
पंकज लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इन्होंने अपनी गजल गायकी से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग हमेशा इनकी गजल को गुनगुनाते रहते थे. इनकी निधन की खबर की पुष्टि परिवार वालों ने की.
लंबे वक्त से थे बीमार
पंकज उधास जैसे गायक का इस दुनिया से चले जाना संगीत की दुनिया के लिए बड़ा झटका है. इनिधन को लेकर बेटी नायाब उदास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा. बेटी ने लिखा- ‘भारी दिल से आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि पद्मश्री सम्मानित पंकज उधास का 26 फरवरी, 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे वक्त से बीमार थे. उधास फैमिली.’