सावन में इन चीजों से करें परहेज, हो सकती है पाचन समस्याएं

Share this News

सेहत की बेहतरी के लिए शुद्ध और पौष्टिक आहार के साथ उसकी तासीर और प्रवृत्ति पर भी विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है. किस मौसम में क्या खाना चाहिए-क्या नहीं इसका आयुर्वेद में विस्तृत अध्ययन मिलता है. हिंदी कैलेंडर के अनुसार इस समय सावन का महीना चल रहा है. यह महीना देश में मानसून का माना जाता है. आयुर्वेद विशेषज्ञों के मुताबिक इस मौसम में सभी को खान-पान को लेकर विशेष सावधानी और सतर्कता बरतते रहने की आवश्यकता होती है. अन्य मौसम में प्रायः शरीर के लिए फायदेमंद मानी जाने वाली कुछ चीजों का सावन के महीने में सेवन करना कई तरह की समस्याओं का कारण बन सकता है.

सावन का महीना मानसून के समय वाला होता है, ऐसे में इस महीने में वातावरण की आर्द्रता के कारण कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस के उपजने का जोखिम होता है. ऐसे में खान-पान को लेकर बरती गई किसी भी तरह की लापरवाही पाचन तंत्र की समस्याओं का कारण बन सकती है. आइए जानते हैं कि सावन के महीने में किन चीजों के सेवन को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है-

पत्तेदार सब्जियों की मनाही

वैसे तो हरी और पत्तेदार सब्जियों को पोषण और स्वास्थ्य के लिहाज से काफी फायदेमंद माना जाता है फिर भी सावन महीने के दौरान इससे बचना चाहिए. इसका मुख्य कारण इन पत्तियों पर बैक्टीरिया या वायरस के उपजने का जोखिम होता है. बारिश के दौरान इनका सेवन पित्त रस के अतिरिक्त स्राव का कारण भी बन सकता है, जिसके कारण पेट में कई तरह की समस्याओं का खतरा रहता है.

दूध का करें संयमित सेवन

दूध को आमतौर पर स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है लेकिन सावन के महीने में इसका संयमित सेवन करना चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है मानसून के इस मौसम में दूध के कारण शरीर में पित्त रस बढ़ सकता है. दूध की जगह आप दही, लस्सी आदि का सेवन कर सकते हैं. इस मौसम में पाचन स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतना बहुत आवश्यक माना जाता है.

मांसाहार से रहें दूर

धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों आधार पर सावन के महीने में मांसाहार जैसे चिकन, मांस और मछली आदि के सेवन से परहेज की सलाह दी जाती है. बारिश का मौसम कीटाणुओं के प्रजनन के लिए उपयुक्त होता है ऐसे में मांस आदि को लेकर बरती गई किसी भी प्रकार की अस्वच्छता इसे संक्रामक बना सकती है. अनहाइजेनिक रूप से इन चीजों के रखरखाव और सेवन के कारण फूड पॉइजनिंग का खतरा हो सकता है.

बैंगन न खाएं

मानसून, विशेषकर सावन के इस मौसम में बैंगन की सब्जी भी न खाने की सलाह दी जाती है, इसका मुख्य कारण इसमें कीड़ों का होना माना जाता है. इस मौसम में बैंगन में कीड़े पड़ने का खतरा अधिक होता है जो इस सब्जी को दूषित कर देता है. ऐसे में इसके सेवन के कारण पाचन तंत्र की समस्याओं का जोखिम कई गुना तक बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *