जमशेदपुर. समाजवादी एवं श्रमिक नेता दिनेश शर्मा को तृतीय पुण्यतिथि पर याद किया गया. सोनारी में आयोजित कार्यक्रम में स्वजन व परिजनों ने दिनेश शर्मा को याद किया और श्रद्धांजलि दी.
इससे पहले कांदरबेरा स्कूल प्रांगण में कपूर बागी, अमर सेंगल के शिक्षकगण एवं छात्रों की उपस्थिति में आम, शाल, कटहल और अन्य फलदार पौधे उनकी स्मृति में लगाये गये.
इसके बाद शाम चार बजे उनके निवास पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें समाजसेवी जवाहर लाल शर्मा व अन्य लोगों ने समाजवादी नेता दिनेश शर्मा को पुष्प अर्पित कर याद किया.
रामनारायण प्रसाद, डाॅ. राम कवीन्द्र सिंह, अस्थाना ने दिनेश शर्मा के कृत्यों की चर्चा की और उनकी योगदान को याद किया.
इस मौके पर उर्वशी शर्मा, अविनाश, एकाग्र, यशी,अंकुर एवं निशांत ने उनकी यादों को साझा किया.
युवा गायक रमण ने शर्मा जी के प्रिय जनगीत प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.